Skip to Main Navigation
वीडियो13 जून, 2024

बिहार में धुआँ-मुक्त रसोई: बेहतर स्टोव से जीवन में बदलाव

बिहार राज्य गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। प्रदेश में धुआं का प्रमुख कारण  यहां इस्तेमाल किये जा रहे पारंपरिक लकड़ी और गोबर से जलने वाले चूल्हों का है। एलपीजी और बायोगैस जैसे स्वच्छ ईंधन को अपनाने में प्रगति के बावजूद, कई गरीब परिवार अभी भी इन प्रदूषणकारी तरीकों पर निर्भर हैं। इस वीडियो में देखें कैसे महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अभिनव प्रयासों के द्वारा बेहतर स्टोव का इस्तेमाल किया जा रहा है।  अब महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य में बेहतरी हो रही है और बिहार के वायु प्रदूषण में कटौती करने के कार्य में मार्ग दर्शन प्रदान करता है।  

और जानें: http://wrld.bg/GVer50S8J61

💬 उपशीर्षक (सीसी) अंग्रेजी, हिंदी में उपलब्ध हैं

  • 00:00 पारंपरिक स्टोव के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं
  • 00:48 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का परिचय
  • 01:07 बेहतर स्टोव के लाभ: स्वास्थ्य और कुशलता

विश्व बैंक के बारे में 🌐 विश्व बैंक कम आय वाले देशों के लिए वित्त पोषण और ज्ञान के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है। इसके पांच संस्थान गरीबी कम करने, समृद्धि बढ़ाने और रहने योग्य ग्रह के विकास को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।