Skip to Main Navigation
आशीष खन्ना

आशीष खन्ना

प्रमुख ऊर्जा विशेषज्ञ, दक्षिण एशिया

आशीष खन्ना विश्व बैंक के भारत ऊर्जा कार्यक्रम का नेतृत्व करते हैं, जिसमे ऊर्जा क्षेत्र में 5 अरब डॉलर का एक पोर्टफोलियो शामिल है। उनकी जिम्मेदारियों में शामिल हैं : कार्यक्रम की रणनीति का निर्माण करना, उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करना, और सरकार के सबसे वरिष्ठ स्तर, सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र, और उद्योग मंच के साथ ग्राहक संबंधों के प्रबंधन शामिल है। खन्ना भारत में विश्व बैंक के अक्षय और ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम का भी नेतृत्व करते हैं।

विश्व बैंक में 2005 में शामिल होने से पहले, खन्ना ने केपीएमजी / आर्थर एंडरसन के साथ बतौर वरिष्ठ प्रबंधक, बुनियादी ढांचे और सरकारी कार्यप्रणाली, काम किया जहाँ उन्होने फर्म की भारतीय ऊर्जा व्यापार के कारोबार के विकास का नेतृत्व किया।

खन्ना वित्त ने अर्थशास्त्र में ग्रैजूऐशन डिग्री और व्यवसाय प्रशासन में मास्टरस की डिग्री प्राप्त की है। जॉन के.एच. गालब्रेथ छात्रवृत्ति के प्राप्तकर्ता के रूप में, खन्ना सरकार के हार्वर्ड केनेडी स्कूल (एडवर्ड एस मेसन कार्यक्रम) में सार्वजनिक प्रशासन में अपनी मास्टर मास्टरस की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने हार्वर्ड में अंतर्राष्ट्रीय विकास सम्मेलन सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में हिस्सा ले कर संबोधित किया। खन्ना भारत में राष्ट्रीय सम्मेलनों में एक नियमित वक्ता है।


संपर्क
टेलिफ़ोन: 91-11-4924-7755
indiaexperts@worldbank.org



विशेषज्ञता के क्षेत्र
  • ऊर्जा
  • जलवायु परिवर्तन
Welcome